Birmingham Weather: बारिश के बीच फंसा मैच, अब कैसे होगा भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का फैसला?
Birmingham Weather
IND vs ENG Day 5 Match Delay Due To Rain: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का पांचवां और निर्णायक दिन बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला यह मुकाबला फिलहाल बारिश के कारण टल गया है। एजबेस्टन के मैदान पर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे खेल के पूरे दिन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। अगर मौसम ने साथ नहीं दिया, तो मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है।
टेस्ट मैच ड्रॉ होने की पूरी संभावना
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत से पहले ही बारिश ने खेल में खलल डाल दिया है। यदि यह बारिश लगातार जारी रहती है और निर्धारित समय तक खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया तो यह मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। एजबेस्टन टेस्ट के लिए कोई रिजर्व डे निर्धारित नहीं है, क्योंकि यह एक नियमित टेस्ट मैच है।
टेस्ट क्रिकेट में केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल जैसे विशेष मुकाबलों के लिए ही रिजर्व डे का प्रावधान होता है। बाकी सभी टेस्ट मैचों का परिणाम पांच दिनों के भीतर ही निकलता है। अगर ऐसा न हो सके, तो मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाता है।
बारिश से इंग्लैंड को राहत
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, जिससे मुकाबले का रुख बदल सकता है। पहले सेशन की शुरुआत में ही बारिश ने दस्तक दे दी और आगे के सेशनों में भी मौसम साफ रहने की संभावना बेहद कम है। अगर खेल का अधिकांश समय बारिश में बर्बाद होता है, तो मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा इंग्लैंड को मिलेगा।
इंग्लिश टीम को यह टेस्ट जीतने के लिए 536 रन की जरूरत है। वहीं भारत को केवल सात विकेट चटकाने हैं। ऐसे में समय का कम होना भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है। अगर बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू होता है तो तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसका फायदा भारतीय पेसर्स मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मिल सकता है। यह परिस्थितियां उन्हें स्विंग से मदद दिला सकती हैं और भारत को जीत के करीब ला सकती हैं।