स्कूल की छत और दीवार भरभरा कर ढही, नाली खोदने के चलते हुआ हादसा, बाल-बाल बचे बच्चे

Update: 2023-09-27 16:37 GMT

सतना। शहर की नई बस्ती में नगर निगम द्वारा अनियोजित तरीके से नाली खोदे जाने के कारण स्कूल की छत और दीवार भरभरा कर ढह गई। वो तो अच्छा रहा कि स्कूल स्टाफ ने बच्चों को पहले ही बाहर निकाल लिया था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 नई बस्ती में नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है। नालियो की खुदाई वार्ड स्थित घरों की नीव से सटाकर लापरवाही पूर्वक की गई है। ऐसा ही खनन श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने किया गया था। इस खुदाई में पानी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे पानी रिसकर इस खोदी गई नाली में भर गया। यह पानी विद्यालय की नींव को और कमजोर कर दिया। नतीजा यह हुआ दीवार दरकने लगी। यह देख संचालक ने आनन-फानन में बच्चों को भवन से बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में यह दीवार भरभरा कर नीचे बैठ गई और कुछ ही देर में छत भी ढह गई। हादसे के बाद यहां स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। सभी में निगम की कार्यशैली को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

परीक्षा देने गए थे बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से लेकर तृतीया तक परीक्षा आयोजित होनी थी, सौभाग्य रहा कि बच्चे विद्यालय के दूसरे कक्ष में बैठे हुए थे, जहां की छत जमीदोज हुई है असल में वहां बच्चे मौजूद नहीं थे वरना बड़ा हादसा घाटित हो सकता है।

Tags:    

Similar News