SwadeshSwadesh

महिलाओं को गुरुवार के दिन नहीं धोने चाहिए अपने बाल

Update: 2019-03-23 15:09 GMT

गुरूवार का दिन गुरू बृहस्पति का दिन माना जाता है, जो व्यक्ति इस दिन पूरे विधि - विधान से बृहस्पति देव की पूजा करता है, उसके जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है। वहीं इस दिन कुछ कामों को करने से बृहस्पति देव नाराज हो जाते हैं इसी वजह से नाखून काटना, सेविंग करना आदि कामों को बृहस्पतिवार के दिन न करने की सलाह दी जाती है। वहीं महिलाओं को गुरूवार के दिन बाल न धोने के लिए कहा जाता है।

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति को पति और संतान का कारक माना जाता है। अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर गुरूवार के दिन सिर धोया जाए तो इससे गुरू ग्रह कमजोर होता है। महिला की कुंडली में गुरू ग्रह कमजोर होने से इसका सीधा प्रभाव उसके पति और संतान के जीवन पर पड़ता है।

जिससे उन्हें अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से महिलाओं को गुरूवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए। वहीं अगर महिला की कुंडली में गुरू ग्रह प्रबल हो तो इससे उसके पति और संतान की तरक्की का मार्ग खुलता है।  

Similar News