हर गोली का जबाव गोले से: "आतंकवादियों के जरिये प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगी, हम घर में घुसकर मारेंगे" - भोपाल में बोले पीएम
स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे
भोपाल। प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित स्मारक डाक टिकट और एक विशेष 300 रुपये का सिक्का जारी करेंगे, जिस पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र होगा। प्रधानमंत्री आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी 11:15 बजे कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी के आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में लगभग 11:15 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे।
भोपाल, मध्य प्रदेश। सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश दौरा महारानी अहिल्या बाई को समर्पित है और महारानी अहिल्या बाई के माध्यम से हम महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को पूरा करना चाहते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वह महारानी अहिल्या बाई के दिखाए रास्ते पर अपना प्रशासन चला रहे हैं।
मध्य प्रदेश की महिलाएं प्रधानमंत्री का कर रही इंतजार - राज्य मंत्री कृष्णा गौर
भोपाल, मध्य प्रदेश। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा, "पूरा मध्य प्रदेश, खासकर राज्य की महिलाएं प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही हैं।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: State Minister Krishna Gaur, says, "The whole of Madhya Pradesh, especially the women of the state, are waiting for the Prime Minister. Today will be a historic day on the occasion of the 300th birth anniversary of Lokmata Devi Ahilya Bai Holkar.… https://t.co/TWAdSYtHBg pic.twitter.com/mQiAnMiOpn
— ANI (@ANI) May 31, 2025
भोपाल। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
#WATCH | Bhopal: On the occasion of 300th birth anniversary of Lokmata Devi Ahilya Bai Holkar, Prime Minister Narendra Modi to inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects in Bhopal and address a public function today.
— ANI (@ANI) May 31, 2025
Prime Minister will also… pic.twitter.com/amBpKCPbTW