SwadeshSwadesh

तरुण बजाज ने आर्थिक विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला

Update: 2020-05-01 06:48 GMT

नई दिल्‍ली। तरुण बजाज ने आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के नए सचिव के तौर पर शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। वित्‍त मंत्रालय के इस अहम विभाग के सचिव के पद पर पहले अतानु चक्रवर्ती तैनात थे। अतानु 30 अप्रैल को सेवानृवित हो गए।तरुण बजाज हरियाणा कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले वे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्‍त सचिव के पद पर थे। वित्त मंत्रालय के अंतगर्त आने वाला आर्थिक कार्य विभाग की जिम्‍मेदारी भी बेहद महत्‍वपूर्ण है। इस विभाग का कार्य भारत की अर्थव्यवस्था की आंतरिक और बाहरी पहलुओं जैसे मुद्रास्फीति, मूल्य नियंत्रण, विदेशी मुद्रा प्रबंधन, सरकारी विकास सहायता हेतु घरेलू वित्त और केंद्रीय बजट की तैयारी करना, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय साझेदारी पर प्रभाव डालने वाले आर्थिक मुद्दों पर सलाह देना है। 

Tags:    

Similar News