दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके: रोहतक रहा केंद्र, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
Strong Tremors of Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। बताया जा रहा है कि, ये झटके 10 जुलाई को सुबह 9.03 बजे महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 से 5.3 के बीच मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए। झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया।
उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। अचानक भूकंप का झटका लगने से लोग काफी डर गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।
भूकंप का वैज्ञानिक कारण
भूकंप की घटना धरती की सतह के नीचे मौजूद सात टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधियों के कारण होती है। ये प्लेट्स निरंतर गति में रहती हैं और जब ये आपस में टकराती हैं, रगड़ खाती हैं, एक-दूसरे पर चढ़ती हैं, या दूर जाती हैं, तो धरती में कंपन पैदा होता है, जिसे भूकंप कहते हैं।
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल का उपयोग किया जाता है। यह स्केल 1 से 9 तक होती है, जहां 1 सबसे कम तीव्रता और 9 सबसे अधिक तीव्रता को दर्शाता है। भूकंप की तीव्रता का मापन इसके केंद्र (एपिसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा के आधार पर किया जाता है। रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता को मध्यम श्रेणी का माना जाता है, जो हल्के झटके पैदा करता है।
यदि तीव्रता 7 या उससे अधिक हो, तो यह भूकंप 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटके और भारी नुकसान का कारण बन सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे भूकंप की लहरें केंद्र से दूर जाती हैं, उनकी तीव्रता कम होती जाती है।