SwadeshSwadesh

SKM की 4 दिसम्बर को होगी बैठक, निर्धारित होगी आगे की रणनीति

गाजीपुर बॉर्डर पर होगा किसानों का अंतिम संस्कार

Update: 2021-12-02 09:00 GMT

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है सरकार के पास किसानों की मौत के सही आंकड़े नहीं है। सरकार झूठ बोल रही है। हमने इसके लिए नई रणनीति तैयार की है। अब किसी भी किसान की मृत्यु होगी तो उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर बॉर्डर पर किया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।

किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत ने नया नारा दिया है। 'एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं यही', यह नारा गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत और तमाम किसान नेता लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक एमएसपी पर गारंटी के रूप में कानून नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि चार तारीख की संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर भी तैयारी चल रही है। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सर्दी की तैयारी में जुट गए हैं। किसानों के लिये टेंट और कंबल मंगवाए जा रहे हैं। इससे आंदोलन को नई धार दी जा सके। चार दिसंबर को बनी रणनीति के बाद आंदोलन की गति निर्धारित होगी।

Tags:    

Similar News