नई दिल्ली: पीएम मोदी ने की एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात, बोले- 'उनके अनुभव से देश को होगा लाभ'

Update: 2025-08-18 14:32 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीएम ने कहा कि राधाकृष्णन के लंबे सार्वजनिक अनुभव और समर्पण से देश को व्यापक लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की बधाई दी। उनकी लंबी सार्वजनिक सेवा और विविध क्षेत्रों में अनुभव देश के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। मैं कामना करता हूं कि वे हमेशा की तरह राष्ट्रसेवा में समर्पित रहें।"

इससे पहले रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया था। नड्डा ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी।

वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत राधाकृष्णन तमिलनाडु के निवासी हैं। वे 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त हुए थे। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल, तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभारी राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पीएम मोदी ने रविवार को भी 'एक्स' पर राधाकृष्णन की प्रशंसा करते हुए कहा था, "उन्होंने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से विशिष्ट पहचान बनाई है। तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर उनके कार्य और सामुदायिक सेवा पर ध्यान ने उन्हें खास बनाया है।"

राधाकृष्णन के नाम की घोषणा के साथ ही एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर सोमवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक भी हुई जिसने रणनीति ओर चर्चा हुई । इधर उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष भी लामबंदी है और इंडिया ब्लॉक में भी बैठकों का दौर जारी है ।बुधवार 20 अगस्त को नामांकन की तिथि है । इससे पहले एनडीए अपनी तैयारी दुरुस्त करने में जुट गई है ।

Tags:    

Similar News