लाल किले से PM मोदी के 2 बड़े ऐलान: इस दिवाली GST रिफार्म और युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपए

Update: 2025-08-15 03:38 GMT

PM Modi Announcement on Independence Day 2025 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दो बड़े ऐलान किये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफार्म करने और देश के नौजवानों युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार रुपए देगी। पीएम मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दीवाली सरकार GST रिफॉर्म लेकर आ रही है। इससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की तरफ से 15000 रुपये दिए जाएंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि इस दीवाली पर आपको बड़ा तोहफा मिलने वाला है, पूरे देश में हमने टैक्स के बर्डन को कम किया है। अब इसे रिव्यू करने की जरूरत है। राज्यों से भी विचार किया है। मेरे प्यार देशवासियों हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रीफॉर्म लेकर आ रहे हैं, ये दीवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मानवी की जरूरतों वाली चीजों पर टैक्स कम होगा। छोटे उद्योगों को लाभ होगा। इकोनॉमी को बल मिलने वाला है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि Next Generation Reforms के लिए हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। ये टास्क फोर्स समय सीमा में इस काम को पूरा करे। वर्तमान नियम, कानून, नीतियां, रीतियां, 21वीं सदी के अनुकूल, वैश्विक वातावरण के अनुकूल और भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के संदर्भ में इस टास्क फोर्स की रचना की गई है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर बोला कि ये आगे बढ़ने का अवसर है, बड़े सपने देखने का अवसर है, बड़े संकल्पों के लिए समर्पित होने का अवसर है। अब देश रुकना नहीं चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है। एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते।

युवाओं को 15000 रुपये देगी सरकार 

इसके अलावा पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है। आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, सरकार उन कंपनियों को भी प्रोत्साहित करेगी। इस योजना से देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

आने वाला युग EV का

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है। यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है। भारत हम सबका है। हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है। आने वाला युग EV का है। दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी।

बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है। किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है। हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे। अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता। उन्होंने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है, लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है। 


Tags:    

Similar News