दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, छात्रों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
नईदिल्ली/ वेबडेस्क। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में आज एक बहुमजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भवन में एक कोचिंग सेंटर चलता है। आग लगने के समय बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। आग देखकर छात्र चीख-पुकार मचाने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। छात्रों ने किसी तरह खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कोचिंग सेंटर में आग लग गई। पूरी कोचिंग में धुआं भर गया। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे कुछ छात्र छत पर चढ़ गए, कुछ ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।