केजरीवाल को ईडी का 9वां समन, आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना

Update: 2024-03-17 12:27 GMT

नईदिल्ली।  प्रवर्तन निदेशालय के समन को लगातार नजरअंदाज करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से शनिवार को राहत मिल गई। इस फैसले के एक दिन बाद रविवार को ईडी ने आबकारी घोटाला और जलबोर्ड से जुड़े एक मामले में केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया है। इसको लेकर केजरीवाल सरकार की वित्तमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ईडी ने केजरीवाल को फिर समन भेजा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करने का भाजपा का मक़सद आबकारी घोटाले के फर्जी केस में पूरा नहीं हो रहा तो नया फर्जी केस तैयार करवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News