Pahalgam Attack Victims of Maharashtra get Compensation : महाराष्ट्र। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों के परिवार को राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि, महाराष्ट्र के लोगों के परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के अलावा राज्य सरकार इन परिवारों की शिक्षा और रोजगार की जरूरतों पर भी ध्यान देगी। जगदाले परिवार की लड़की को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। इस हमले में महाराष्ट्र के
महाराष्ट्र में ठाणे के जिला सूचना अधिकारी के अनुसार, हमले में मारे गए पांच लोगों में से तीन ठाणे के डोंबिवली इलाके के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने के रूप में हुई है। मोने भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर थे। इसके अलावा, महाराष्ट्र के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे को भी मृत घोषित कर दिया गया है।
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जिला मुख्यालय में पर्यटकों के लिए शुरू किए गए 24x7 हेल्प डेस्क-आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने भी दोनों की मौत की पुष्टि की। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमले में नागपुर की महिला के पैर की हड्डी टूटने की खबर है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से जम्मू-कश्मीर में फंसे राज्य के पर्यटकों को निकालने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। शिंदे की अपील पर नायडू ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शिंदे को आश्वासन दिया कि एक बार जब फंसे हुए लोगों की सूची मंत्रालय के साथ साझा कर दी जाएगी, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुंबई पहुंचाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे।