मुंबई में फुटबॉल सुपरस्टार से मिले मास्टर ब्लास्टर, मेसी को सचिन ने गिफ्ट में दी इंडियन जर्सी

अर्जेंटीना स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं।ट टूर के दूसरे दिन मुंबई पहुंचे।

Update: 2025-12-14 15:50 GMT

मुंबईः अर्जेंटीना के विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT tour 2025 में तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इसके दूसरे दिन उनका पड़ाव महाराष्ट्र की माया नगरी मुंबई पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हुई। साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में वे बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और अन्य मेहमानों से मुलाकात की। इसके बाद वे भारतीय फुटबॉल के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री से मुलाकात की।

फैंस और दिग्गज हस्थियों से मुलाकात करने के बाद लियोनेल मेसी और इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल एक चेरिटी फैशन शो में रैंप वॉक करेंगे। इसके बाद वह एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे।

वानखेड़े में मिले दो नंबर 10 जर्सी खिलाड़ी

लियोनेल मेसी और सचिन दोनों खिलाड़ी आखिरकार आमने सामने आ गए। दो ऑइकॉनिक नंबर 10 जर्सी वाले खिलाड़ी एक ही स्टेज पर थे। करोड़ों फैंस के लिए यह पल एक सपने के सच होने जैसा था। इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन ने मेस्सी को अपनी इंडिया जर्सी दी। वहीं, मेस्सी ने महान बल्लेबाज को 2026 फीफा वर्ल्ड कप की ऑफिशियल बॉल गिफ्ट की।

सांसद के निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी एक सांसद के आवास पर आयोजित एक प्राइवेट प्रोग्राम में शामिल होंगे। मुंबई दौरे के दौरान वह भारत में अर्जेंटीना के राजदूत, मारियानो अगस्टिन काउसिनो से भी मिलेंगे। इस चुनिंदा सभा में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News