अंबरनाथ में बड़ा सियासी उलटफेर: कांग्रेस के 12 सस्पेंड पार्षद BJP में शामिल

अंबरनाथ में कांग्रेस के 12 सस्पेंड पार्षद BJP में शामिल, निकाय चुनाव के बाद बने गठबंधन से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई

Update: 2026-01-08 08:53 GMT

महाराष्ट्र की स्थानीय राजनीति में एक बार फिर चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिला है अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस के 12 सस्पेंड पार्षदों ने अब औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है. जब निकाय चुनाव के बाद बने गठबंधनों को लेकर पहले से ही सियासी हलचल तेज थी ।

कांग्रेस से नाता टूटा, BJP में हुआ प्रवेश

दिसंबर में हुए नगर परिषद चुनाव के दौरान अंबरनाथ में कांग्रेस के इन 12 पार्षदों ने बहुमत के लिए BJP और अजित पवार गुट की NCP के साथ हाथ मिला लिया था, जैसे ही इसकी जानकारी पार्टी हाईकमान को मिली कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी पार्षदों को सस्पेंड कर दिया ।

BJP अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने की घोषणा

बुधवार देर रात मुंबई स्थित BJP कार्यालय में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इन पार्षदों के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की उन्होंने कहा- इन पार्षदों को जनता ने विकास के वादे पर चुना था। वे हमारे साथ इसलिए आए हैं क्योंकि भाजपा की सरकार तेजी से काम कर रही है और लोगों को न्याय व विकास देने में सक्षम है

क्या है अंबरनाथ विकास अघाड़ी का पूरा मामला?

अंबरनाथ नगर परिषद में कुल 60 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत थी, चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) बनी लेकिन सत्ता उससे दूर रह गई ।चुनाव के बाद भाजपा ने कांग्रेस और अजित पवार की NCP के साथ मिलकर ‘अंबरनाथ विकास अघाड़ी (AVA)’ बना ली इस गठबंधन के जरिए परिषद में बहुमत जुटाया गया और सत्ता अपने हाथ में ले ली गई ।

इस गठबंधन के समर्थन से भाजपा नेता तेजश्री करंजुले को नगर परिषद अध्यक्ष (मेयर) चुना गया,यह गठजोड़ इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस की विरोधी BJP ने यहां स्थानीय सत्ता के लिए उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया ।

कांग्रेस ने दिखाई सख्ती

मामले के सामने आते ही कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाया महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने अंबरनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग करने के आदेश दिए ।

Tags:    

Similar News