अजित पवार के परिवार में कौन-कौन हैं, अब कौन संभालेगा विरासत?
आखिर अब कौन संभालेगा अजित पवार विरासत, क्या सुप्रिया सुले इनकी सगी बहन है? प्लेन क्रैश में कैसे हो गई मौत..
महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय तक प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते थे। बुधवार 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके राजनीतिक सफर और परिवार की खबरें चर्चाओं में है।
ऐसे में यह जानिए कि अजित पवार के परिवार में कौन-कौन शामिल हैं और उनका राजनीतिक व सामाजिक योगदान क्या रहा है।
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
अजित पवार, NCP (Nationalist Congress Party) के संस्थापक और महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता शरद पवार के भतीजे थे। शरद पवार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और आज भी राष्ट्रीय राजनीति में एक मजबूत चेहरा माने जाते हैं। अजित पवार ने अपने चाचा की छत्रछाया में राजनीति की बारीकियां सीखीं और धीरे-धीरे खुद भी राजनीति में उतर गए।
माता-पिता और प्रारंभिक जीवन
अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देओलाली प्रवरा गांव में हुआ था। उनके पिता अनंतराव पवार मुंबई के प्रसिद्ध राजकमल स्टूडियो में दिग्गज फिल्म निर्माता वी. शांताराम के साथ काम करते थे। पिता के असमय निधन के बाद अजित पवार को पढ़ाई बीच में छोड़कर परिवार की जिम्मेदारियां संभालनी पड़ीं। यहीं से उनके जीवन में संघर्ष और नेतृत्व का दौर शुरू हुआ।
पत्नी और बच्चे
अजित पवार के घर में कुल चार लोग हैं। इनकी पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है, जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पद्मसिंह बाजीराव पाटिल की बहन हैं। सुनेत्रा पवार अक्सर इनके साथ चुवान रैलीयों में भी नजर आती थी। वह खुद भी सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रही हैं और राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं। अजित पवार के दो बेटे हैं—पार्थ पवार और जय पवार। बड़े बेटे पार्थ पवार ने राजनीति में कदम रखते हुए मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं छोटे बेटे जय पवार राजनीति से दूर रहकर बिजनेस और उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
भाई-बहन और विस्तृत परिवार
अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका कारोबार एग्रीकल्चर और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ा है। उनकी बहन विजया पाटिल मीडिया क्षेत्र से जुड़ी रही हैं।
सुप्रिया सुले क्या अजित पवार की असली बहन?
सुप्रिया सुले अजित पवार की असली बहन नहीं हैं। दोनों एक ही पवार परिवार से आते हैं, लेकिन उनका रिश्ता चचेरे भाई-बहन का है। सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी हैं। वहीं अजित पवार, शरद पवार के भाई के बेटे हैं। और वह एनसीपी की प्रमुख नेता व सांसद हैं।
नहीं रहे अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का 28 जनवरी 2026 को को प्लेन क्रैश में मौत हो गई। दरअसल, वह बारामती में पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए बारामती जा रहे थे। जहां एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया और 66 की उम्र में उनका निधन हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई।
जानकारी के लिए आपको बता दें, अजित पवार ने 1982 में सहकारी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनें और अपनी प्रशासनिक पकड़, कड़े फैसलों और बारामती क्षेत्र में मजबूत जनाधार के लिए जाने जाते थे।