Local Train Accident: ठाणे में बड़ा हादसा, मुंबई लोकल ट्रेन से गिरने से 5 लोगों की मौत, 13 लोग घायल
5 People Died after falling from Mumbai Local Train : महाराष्ट्र। ठाणे में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई लोकल ट्रेन में भारी भीड़ होने की वजह से पांच लोग ट्रैन से नीचे गिर गए। इस हादसे में पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि, कुल 13 लोग घायल हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में लोगों से भरी लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल एक-दूसरे को पार कर रही थीं।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन के डिब्बों से कथित तौर पर 10 से 12 यात्री गिर गए। जब यह घटना हुई, तब ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ थी और यात्री दरवाजे से लटके हुए थे। घायलों को रेलवे ट्रैक से निकाला गया और कलवा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया। मृत यात्रियों की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उनकी पहचान करने की प्रक्रिया अभी जारी है।
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि, दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
मुंब्रा रेलवे दुर्घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, "मुंब्रा से दिवा जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे आठ लोग गिरने की घटना हुई है। कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने इस घटना की सूचना दी। इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना डाउन/फास्ट लाइन पर मुंब्रा-दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। कसारा से आने वाली लोकल ट्रेन में फुटबोर्ड पर यात्रा कर रहे लोग और इसी तरह CSMT की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार लोग आपस में टकरा गए और गिर गए।"
सीपीआरओ ने आगे कहा कि, "कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने पहली सूचना दी थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर छह यात्री घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वहां आठ यात्री थे। हमने देखा है कि कई बार यात्री ट्रेन में जगह होने पर भी फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करते हैं। किसी रूट या सेक्शन पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है।"