विजयवर्गीय की लव जिहाद पर सख्त चेतावनी: बोले - यह हमारे लिए शर्म की बात, BJP कार्यकर्ता रोकें ये साजिश"...
इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर "लव जिहाद" के मुद्दे को राजनीतिक मंच से जोरदार तरीके से उठाया है। इस बार उन्होंने इसे सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि BJP के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को खुली चेतावनी दी है, "अब खामोश रहने का वक्त नहीं है।"
विजयवर्गीय बोले "लव जिहाद हमारे समाज पर कलंक, इसे कार्यकर्ता रोकें"
मंगलवार को इंदौर में आयोजित भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रम में नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की उपस्थिति में विजयवर्गीय ने कहा:
"लव जिहाद की घटनाएं हमारे लिए शर्म की बात हैं। यह सामाजिक विष है जिसे फैलने से पहले ही कुचलना जरूरी है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अब मैदान में उतरना चाहिए और इस साजिश को रोकना चाहिए।"
विजयवर्गीय के शब्दों ने साफ कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस विषय को हल्के में नहीं ले रहे।
पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
विजयवर्गीय इससे पहले भोपाल में लव जिहाद के मामलों पर भी चिंता जता चुके हैं। एक पूर्व सभा में उन्होंने कहा था:
"भोपाल में हर दिन हिंदू लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं। वहां के जनप्रतिनिधियों को कार्रवाई करनी चाहिए। ये सिर्फ कानून का नहीं, हमारी संस्कृति और बेटियों के भविष्य का सवाल है।"
उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के कुछ कॉलेजों में मुस्लिम युवकों द्वारा नाम और पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और यौन शोषण करने के मामले सामने आए हैं।
इंदौर में लव जिहाद को लेकर फंडिंग का मामला
ताजा बयान की बड़ी वजह है इंदौर में कथित तौर पर लव जिहाद को लेकर हो रही फंडिंग की खबरें। यह मामला अब प्रशासनिक जांच के दायरे में है। विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि ऐसे षड्यंत्र अब संगठित तरीके से चलाए जा रहे हैं और समाज को सतर्क रहना होगा।
भाजपा के लिए यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय के अनुसार,
"यह सिर्फ वोट या चुनाव का मुद्दा नहीं है, यह हमारी बेटियों की सुरक्षा और धर्म-संस्कृति की रक्षा का सवाल है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे स्थानीय स्तर पर निगरानी करें, प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर ऐसे मामलों पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाएं।