इंदौर में चाइनीज मांझे का कहर, आधे घंटे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
इंदौर में चाइनीज मांझे से दो बाइक सवारों का गला कटा। एक की मौत, दूसरा गंभीर। छिंदवाड़ा में बच्चा घायल।
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। महज आधे घंटे के भीतर शहर में दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए। इसमें दो बाइक सवार युवकों का गला कट गया। इनमें से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर हालत में भर्ती है।
दरअसल, पहला हादसा रविवार शाम करीब 5:30 बजे खजराना ब्रिज पर हुआ। जहां चाइनीज धागे की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई। वह बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, रघुवीर टाइल्स के काम का ठेका लेता था। रविवार के दिन छुट्टी थी। इसके बाद भी वह एक साइट देखने गया था।
चाईनीज धागे से कटा गला
बाइक से लौटते समय शकुंतला अस्पताल के पास अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया। इससे उसका गला कट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
रघुवीर के परिवार पर पहले से ही दुखों का पहाड़ टूट चुका था। एक साल पहले उसके एक बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। अब परिवार में सिर्फ एक बेटा साहिल बचा है, जो पढ़ाई कर रहा है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि घटनास्थल और परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है।
दूसरा हादसा सपना संगीता में
इसी दिन लगभग शाम 5 बजे सपना-संगीता रोड पर एक और हादसा हुआ। नीट की तैयारी कर रहे नरेंद्र जामोद का भी चाइनीज मांझे से गला कट गया। वह अपने दोस्त अनिल चौहान के साथ बाइक से घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को अनिल तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। नरेंद्र मूल रूप से धार जिले के देहरी क्षेत्र का रहने वाला है और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
चाइनीज मांझे से बचने के लिए वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल:
-बाइक/स्कूटी की गति धीमी रखें।
-छोटे बच्चों को बाइक में आगे की तरफ न बिठाएं।
-सड़क पर पैदल चलते या बाइक चलाते समय गर्दन में मफलर बांधें।
-बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर ही घर से निकलें।
-रास्ते में अगर पतंग आते जाते दिखे तो रुक जाएं।
-इसके अलावा कार ड्राइविंग के समय लगे शीशे बंद रखें।