सबसे स्वच्छ शहर में दूषित पानी की सप्लाई, 3 की मौत 150 से अधिक बीमार
देश के सबसे स्वच्छ शहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 3 की मौत 150 से अधिक लोग बीमार हैं।
इंदौरः मध्य प्रदेश के साथ देश के सबसे स्वच्छ शहर में शामिल इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दूषित पानी के चलते भागीरथपुरा इलाके में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, दूषित पानी से बीमारी फैलने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, पिछले एक सप्ताह के अंदर इलाके में करीब 150 से अधिक लोग उल्टी,दस्त, मितली और पेट दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित हो गए हैं। वहीं, 35 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने पर भर्ती कराना पड़ा है। इसी दौरान जहां कुछ लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
इलाके से सोमवार के दिन अचानक बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे। इसमें सभी मरीजों का फ्री और समुचित इलाज करने की बात कही थी।
नगर निगम को बताया दोषी
दूषित पानी से 3 लोगों की मौतों के मामले में भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने इंदौर नगर निगम को दोषी बताया है। खत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में गंदे पानी बॉटल लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले पहुंचेष उन्होंने बंगले में घुसने की कोशिश की। नारेबाजी कर निगम अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही बंगले का घेराव कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की।
दूषित पानी की वजह नहीं आई सामने
इलाके में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में चल रही खुदाई के दौरान ड्रेनेज लाइन में कहीं से रिसाव हुआ होगा। इसके चलते दूषित पानी की सप्लाई हो गई। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पानी की टंकी में गंदगी पहुंचने से यह समस्या पैदा हुई है।