राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, सोनम की दो सहेलियां शिलॉन्ग कोर्ट में पेश

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलॉन्ग कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी सोनम की सहेलियों को पेश किया गया।

Update: 2025-12-11 16:01 GMT

इंदौरः शहर के चर्चित हनीमून कांड में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप पत्नी पर है। इस हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुवार के दिन शिलॉन्ग कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम की दो सहेलियों को शिलॉन्ग कोर्ट के सामने पेश किया गया।

दरअसल, दोनों युवतियां इंदौर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्रवाई हिस्सा लिया। पेशी के दौरान उनके वकील में साथ में थे। दोनों सहेलियां सोनम के भाई की फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम संभालती है।

ई-सेवा के जरिए पेशी में शामिल हुईं

हत्या की आरोपी सोनम की सहेलियां अदालत की ई-सेवा के माध्यम से सुनवाई में जुड़ी। सुनवाई को दौरान केवल एक ही सहेली के बयान दर्ज हुए हैं। जबकि दूसरी सहेली का बयान अगली तारीख पर लिया जाएगा।

कोर्ट ने कौन से सवाल पूछे

सुनवाई से जुड़े लोगों का कहना है कि सोनम की सहेली दीपांशी से सवाल किए गए हैं। उससे पहले सोनम की पहचान सत्यापित की गई। इसके बाद कोर्ट ने उससे सोनम के आम दिनों के व्यवहार के बारे में पूछा गया। इसके बाद कोर्ट ने यह भी जानने का प्रयास किया कि क्या वह राजा रघुवंशी को जानती है।

हत्या के 10 दिन बाद मिला था शव

बता दें कि हनीमून के दौरान कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई थी। हनीमून के लिए वह पत्नी के साथ मेघायल के शिलॉन्ग में गया हुआ था। वहां वह पत्नी के साथ 23 मई के दिन गायब हो गया था। जहां 2 जून को राजा का शव 30 फीट नीचे बरामद हुआ था। उसके शरीर में कई गहरे घाव किए गए थे। वहीं, 8 जून के दिन सोनम ने यूपी में पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

Tags:    

Similar News