एमपीएल में इस बार भिड़ेंगी तीन महिला टीमें: भोपाल वूल्वस, बुदेंलखंड बुल्स और चंबल घड़ियाल्स के बीच होंगे मैच…

प्रदेश की 45 महिला क्रिकेटरों को मिला मौका

Update: 2025-04-28 13:48 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे ही वर्ष महिलाओं के लिए तीन नई टीमें शामिल हुई हैं। शहर में आयोजित प्लेयर्स ड्राफ्ट में इस बार खासतौर पर महिला क्रिकेटरों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। दरअसल, मप्र की लड़कियों ने गत तीन-चार वर्षों में बीसीसीआई की सभी टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर स्पर्धा में राष्ट्रीय विजेता रहे हैं।

मध्यप्रदेश की सौम्या तिवारी, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़ के अलावा आयुषी और अनादि ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं शुची उपाध्याय को भारतीय सीनियर टीम में जगह मिली है। यही कारण रहा कि एमपीएल में इस बार तीन महिला टीमों को भी मौका दिया गया है।

प्लेयर्स ड्राफ्ट में भोपाल वूल्वस, बुदेंलखंड बुल्स और चंबल घड़ियाल्स ने हिस्सा लिया और कुल 45 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस बार प्लेयर्स ड्राफ्ट कार्यक्रम में महिला क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष रुप से केंद्रीय मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया मौजूद थीं।

श्री सिंधिया के पुत्र और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के वॉइस प्रेसिंडेंट महाआर्यमन सिंधिया ने भी महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने की बात की। आपने यह भी कहा कि एमपीएल के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

रोटेशन के आधार पर ग्वालियर और इंदौर में एमपीएल का आयोजन किया जाएगा। गत वर्ष से आरंभ हुए एमपीएल का प्रथम संस्करण ग्वालियर में आयोजित हुआ था और इस बार दूसरा संस्करण इंदौर में आयोजित हो रहा है। अगले वर्ष पुन: इसके ग्वालियर में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस वर्ष 27 मई से यह इंदौर में होलकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

र्लीग की महिला टीमें इस प्रकार हैं

भोपाल वूल्वस

संस्कृति गुप्ता, निकिता सिंह, क्रांति गौड़, कल्याणी जाधव, प्रियंका कौशल, कनिष्का ठाकुर, नैनी राजपूत, जिया जेठवा, हंशिका किरार, माही ठाकुर, सुहानी शर्मा, मुस्कान मिश्रा, वंशिका प्रजापति, अनिष्का चौधरी और नित्या तिवारी।

सभी ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को लिया है।

चंबल घड़ियाल्स

सौम्या तिवारी, शुची उपाध्याय, जिंसी जार्ज, वैष्णवी व्यास, अनादि तागड़े, आशना पाटीदार, धानी बुचाड़े, श्रेया दीक्षित, संजना अवासे, रिषिका जैन, सलोनी दुबोलिया, नैवेध्या चौहान, पायल वाल्मिक व रिषिता परिहार, आदिति पंवार।

बुंदेलखंड बुल्स

अनुष्का शर्मा, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, राहिला फिरदौस, अनन्या दुबे, ख्याति शुक्ला, यामिनी बिल्लोरे, सोनिया सिंह, रीना यादव, तमन्ना चौधरी, मुस्कान विश्वास, मुस्कान योगी, दीप्ति सिंह, हनी यादव व अंशुला राव। 

Tags:    

Similar News