इंदौर: कोविड-19 का खतरा फिर गहराया, 5 नए मामलों के साथ एक्टिव केस बढ़कर 20 के पार...
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोविड-19 संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को शहर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। इनमें से 20 से अधिक मामले अभी एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भले ही फिलहाल मरीजों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन मामलों में आई तेजी ने चिंता बढ़ा दी है।
संक्रमण की चेन में विदेश और तीर्थ यात्रा से लौटे लोग बने कारण
अब तक आई जानकारी के अनुसार, नए संक्रमितों में एक 47 वर्षीय महिला शामिल हैं जो हाल ही में सिंगापुर से लौटे अपने एक मित्र के संपर्क में आई थीं। संपर्क में आने के दो दिन बाद उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत हुई, और जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
एक अन्य मामला 13 वर्षीय लड़के का है जो बद्रीनाथ यात्रा से लौटी एक महिला के संपर्क में आया था। इसके अलावा पुणे से लौटी 34 वर्षीय महिला और इंदौर के दो स्थानीय पुरुष भी संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों से स्पष्ट है कि यात्रा और बाहरी संपर्क कोविड-19 संक्रमण की नई चेन का कारण बन रहे हैं।
देशभर में भी कोरोना के केस बढ़े, 20 दिन में 58 गुना उछाल
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है। देशभर में भी मामलों में तेजी से उछाल दर्ज की गई है।
- 16 मई को जहां देश में केवल 93 एक्टिव केस थे,
- वही संख्या अब बढ़कर 5364 तक पहुंच गई है।
- विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति संक्रमण की नई लहर का संकेत हो सकती है, हालांकि अब तक अधिकतर मामलों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं।
इंदौर के सभी मरीज होम आइसोलेशन में, अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं
- इंदौर के नए संक्रमितों में किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।
- सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
- इन मरीजों की जांच प्राइवेट लैब में हुई और सैंपल्स को भोपाल की लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
- सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
क्या बोले स्वास्थ्य अधिकारी?
“स्थिति नियंत्रण में है। मरीजों में लक्षण बेहद हल्के हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की जरूरत है।” - डॉ. बीएस सेतिया, सीएमएचओ, इंदौर
स्वास्थ्य विभाग की सिफारिशें
- विदेश या तीर्थ यात्रा से लौटे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
- खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं।
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- जिनमें हल्के लक्षण भी हों, वे दूसरों से दूरी बनाकर रखें।