तुर्की की कंपनी को मेट्रो का ठेका देने के मामले ने तूल पकड़ा: कांग्रेसियों ने मेट्रो कार्यालय घेरा, बोले- ठेका निरस्त करो…

'स्वदेश' ने किया था खुलासा, मंत्री ने दिए थे जांच के निर्देश

Update: 2025-05-21 14:37 GMT

भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को ड्रोन उपलब्ध कराने वाली तुर्किए की कंपनी 'आसिस गार्ड' की सहायक कंपनी 'असिस' को भोपाल और इंदौर मेट्रो के डिजिटल टिकट वसूली का ठेका दिए जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

दो दिन पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मेट्रो कार्यालय का घेराव किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद एमडी अजय गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर सात दिन में ठेका निरस्त किए जाने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि तुर्किए की कंपनी 'आसिस गार्ड' को मप्र में मेट्रो प्रोजक्ट से जुड़े ठेके दिए जाने का समाचार सबसे पहले 19 मई को 'स्वदेश' में 'जिस कंपनी के ड्रोन से भारत पर हमले हुए, उसी तुर्की की कंपनी को मिला भोपाल-इंदौर मेट्रो का ठेका' शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। 'स्वदेश' द्वारा संज्ञान में लाने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ठेका तुरंत निरस्त कराए जाने की बात कही थी। बाद में उन्होंने इस मामले में जांच के निर्देश भी दिए थे।

इनका कहना है

“तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है। ऐसे में देश खतरे में है। सॉफ्टवेयर के जरिए तुर्की, भारत को संकट में डाल सकता है। सात दिन में मेट्रो कॉर्पोरेशन तुर्की का सामान निकाल लें, वरना मेट्रो कार्यालय के सामने ही फिर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।” - पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री, मप्र

Tags:    

Similar News