इंदौर में चार मंजिला मकान को ब्लास्ट से उड़ाया: मकान मालिक का आरोप रिश्वत नहीं दी तो की कार्रवाई, महापौर ने जताया ऐतराज

Indore News: इंदौर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ इजहार मुन्शी की चार मंजिला इमारत गिरा दी l

Update: 2025-06-03 14:18 GMT

Indore News: इंदौर से बड़ी ख़बर सामने आई है कि वार्ड क्रमांक 22 स्थित पीयू- 4 में डॉ इजहार मुन्शी का चार मंजिला मकान गिरा दिया गया है l यहां कार्रवाई इंदौर नगर निगम द्वारा किया गया l नगर निगम का कहना है कि यह मकान नक्शे के विपरीत बनाया गया था l जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई l 

जानकारी के लिए बता दें कि डॉ इजहार मुन्शी का मकान ब्लास्ट करके उड़ाया गया है l जिसके वीडियो भी सामने आई है l इस पूरे मामले को लेकर इजहार मुन्शी ने आरोप लगाया कि मकान का नक्शा पास नाम के बाबजूद भी नगर निगम के कर्मचारी 10 लाख रुपये मांग रहे थे l उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने 5 लाख रुपये दिए थे भी l लेकिन ये बाकी बचे पैसे मांग रहे थे l 

जब मैंने बाकी के पैसे नहीं दिए तो मकान को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया l इस मामले में यह भी जानकारी आपको दे दें कि यह मामला फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है l जिसपर सुनवाई चल रहीं है l मकान गिराने को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसपर एतराज जताया है l 

Tags:    

Similar News