इंदौर एक बार फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर: लगातार आठवीं बार मिला पहला स्थान, दूसरे नंबर पर रहा सूरत…
इंदौर: इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25' में इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं गुजरात का सूरत इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की और विजेता शहरों को सम्मानित किया।
4,500 शहरों के बीच सबसे आगे इंदौर
इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण का यह नौवां संस्करण था जिसमें देशभर के 4,500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया। सफाई, कचरा प्रबंधन और सेवा वितरण जैसे 10 प्रमुख मापदंडों और 54 सूचकों के आधार पर शहरों की रैंकिंग तय की गई।
इंदौर ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी बेहतर योजनाओं, ज़मीन पर निष्पादन और नागरिक सहभागिता के दम पर स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शहर के हर मोहल्ले में कचरा पृथक्करण, घर-घर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और जनभागीदारी जैसे उपायों ने इसे एक बार फिर नंबर वन बना दिया।
स्वच्छ सर्वेक्षण का उद्देश्य
केंद्र सरकार का 'स्वच्छ सर्वेक्षण' मिशन का उद्देश्य सिर्फ शहरों की रैंकिंग तय करना नहीं है, बल्कि जनसहभागिता को बढ़ावा देना, नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करना और साफ-सुथरे और रहने योग्य शहर बनाना है।
मंत्रालय के अनुसार, 2024-25 के सर्वेक्षण में “स्मार्ट, संरचित और पारदर्शी मूल्यांकन पद्धति” को अपनाया गया। इसके तहत स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, ओपन डिफेक्शन फ्री (ODF) स्टेटस, सेवा वितरण और नागरिक फीडबैक को अहमियत दी गई।
- इंदौर का स्वच्छता मॉडल क्यों है खास?
- घर-घर कचरा संग्रहण प्रणाली और 100% कचरा पृथक्करण
- ज़ीरो वेस्ट नीति और कचरे से ऊर्जा उत्पादन
- सार्वजनिक टॉयलेट्स की बेहतर व्यवस्था
- सड़क और नालियों की नियमित सफाई
- नागरिकों की जागरूकता और सहभागिता
- डिजिटल निगरानी प्रणाली और GPS ट्रैकिंग
क्या बोले अधिकारी?
स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद इंदौर नगर निगम आयुक्त ने कहा,
"यह सफलता सिर्फ नगर निगम की नहीं, हर इंदौरवासी की मेहनत और सोच की जीत है। हमारी कोशिश है कि इंदौर सिर्फ भारत का ही नहीं, दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बने।"
सुपर स्वच्छ इंदौर,
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2025
यह एक अलग दौर !!!
आज नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पुरस्कार प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इंदौर को लगातार आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी के साथ… pic.twitter.com/DzuAE4oZNu