Indore News: एक्शन में इंदौर लोकायुक्त, भ्रष्ट पटवारी 12,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप
पटवारी विशाल गोयल
मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई में पेटलावद तहसील के पटवारी विशाल गोयल को 12,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी ने कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में किसान रमेश से घूस की मांग की थी। बता दें आरोपी पटवारी विशाल गोयल, हल्का क्रमांक 13, मोई चारिणी, तहसील पेटलावद में कार्यरत है।
सीमांकन के बदले मांगी रिश्वत
किसान रमेश और उनकी पत्नी के नाम पर दर्ज 2-2 बीघा कृषि भूमि के सीमांकन के लिए उन्होंने लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन यह कार्य कराने के लिए पटवारी विशाल गोयल ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर रमेश ने 22 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त), इंदौर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद रमेश और पटवारी के बीच बातचीत में घूस की रकम 12,500 रुपये तय हुई। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबोचा
लोकायुक्त इकाई इंदौर ने 24 मई 2025 को इस कार्रवाई के लिए एक विशेष ट्रैप दल का गठन किया। इस दल में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दिनेश भोजक, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल, शैलेन्द्र बघेल, आशीष आर्य, कृष्ण अहिरवार और वाहन चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे। टीम ने पूरी रणनीति के साथ योजना को अंजाम दिया और पटवारी विशाल गोयल को पेटलावद के विश्राम गृह में रमेश से 12,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
लोकायुक्त इकाई ने पटवारी विशाल गोयल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई पेटलावद स्थित विश्राम गृह में जारी है। लोकायुक्त अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अपनी सख्त और स्पष्ट भ्रष्टाचार विरोधी नीति का हिस्सा बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित में ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।