Cannes Look: कान्स फैस्टिवल में इंदौर की डॉक्टर का ग्लैमरस डेब्यू; 20 लाख के गाउन में दिखी डिज़्नी प्रिंसेस जैसी!

Update: 2025-05-29 14:28 GMT

Nikita Kushwaha Cannes Look: फ्रांस में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ। जिसमें इस बार सिर्फ फिल्मी सितारों ने ही नहीं, बल्कि इंदौर एक डॉक्टर ने भी सबका ध्यान खींचा। 

डॉ. निकिता कुशवाहा ने अपने शानदार लुक और स्टाइल से रेड कार्पेट पर खूब सुर्खियां बटोरी। डॉ. निकिता पेशे से कार्डियक और रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट है, उन्होंने इंदौर से अपनी पढ़ाई की है। मेडिकल करियर के साथ-साथ निकिता ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी अपनी चमक बिखेरी। तो चलिए नजर डालते है इंदौर की खूबसूरत हसीना के कान्स लुक पर।

निकिता का कान्स लुक

निकिता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। उन्होंने अपने लुक को बेहद खूबसूरती से कई शानदार एलिमेंट्स के साथ स्टाइल किया, जिसने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है।


रेड कार्पेट पर निकिता ने जॉली पोली ब्रांड का ब्लश पिंक फ्लेयर्ड गाउन पहना, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इस गाउन का थीम था "फेयर गॉडेस ऑफ स्प्रिंग"। इस खूबसूरत गाउन को तैयार करने में 50 कारीगरों ने 3 महीने तक मेहनत की। निकिता ने अपने लुक को मिनिमल डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया, जिससे उनका स्टाइल और भी रॉयल लग रहा था।

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “डिज़्नी प्रिंसेस” कहकर तारीफ कर रहे है। उनका लुक जितना खूबसूरत था, उतना ही ग्रेसफुल भी।

मिसेज यूनिवर्स 2024 में बनी फर्स्ट रनर-अप


निकिता 2024 में साउथ कोरिया में हुए मिसेज यूनिवर्स पेजेंट में फर्स्ट रनर-अप भी रह चुकी है। 100 से ज्यादा देशों के प्रतिभागियों में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर मध्यप्रदेश और भारत का नाम रोशन किया।

निकिता कुशवाहा की यह उपलब्धि यह दिखाती है कि एक डॉक्टर, एक समाजसेवी और एक ब्यूटी क्वीन ये सब एक ही इंसान में संभव है। उनकी ये जर्नी उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों और प्रोफेशन के बीच संतुलन बनाना चाहती है।

सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल कैप्शन 


निकिता ने अपनी रेड कार्पेट तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल कैप्शन लिखा - "यहां कांस के रेड कार्पेट पर खड़े होकर मैं भावनाओं से भर गई हूं सिर्फ इस पल की वजह से नहीं, बल्कि उस पूरी यात्रा की वजह से जो मुझे यहां तक लेकर आई। हर संघर्ष, हर कदम, हर एक मौन प्रार्थना… ये सब मुझे इस लम्हे तक लाए है। यह सिर्फ एक सपना पूरा होने से कहीं ज्यादा है। यह इस बात का सबूत है कि विश्वास, हिम्मत और अपनी सच्चाई के साथ चलना आपको कहीं भी पहुंचा सकता है। मुझे गर्व है कि मैं सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि हर उस कहानी को प्रतिनिधित्व दे रही हूं जो दिखाए जाने लायक है। यह उन सभी लड़कियों के लिए है, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी।”

Tags:    

Similar News