SwadeshSwadesh

कैचमेंट में हुई बारिश से एक फीट बढ़ा तिघरा का जलस्तर

सुबह और शाम को झमाझम, 25.3 मि.मी. हुई बारिश

Update: 2019-08-26 09:07 GMT

ग्वालियर। श्रावण मास बीतने के बाद हो रही रिमझिम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं कैचमेंट एरिया में भरपूर पानी बरसने से तिघरा बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो दिन में तिघरा बांध के जलस्तर में सवा फीट की वृद्धि हुई है, जिससे उसका जलस्तर अब 733.20 फीट पर पहुंच गया है, जो आने वाली बारिश से और भी बढ़ेगा। इधर शहर में प्रतिदिन पानी प्रदाय करने को लेकर भले ही जिलाधीश अनुराग चौधरी ने पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया थाश् किन्तु इस पर अभी तक नगर निगम परिषद की मुहर नहीं लग पाने के कारण निर्णय नहीं हो पा रहा है। वैसे प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति के विषय पर सोमवार को परिषद में चर्चा हो सकती है। तिघरा बांध में लगातार पानी आने के क्रम के चलते जल संसाधन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है, साथ ही बांध का जलस्तर हर एक घंटे में देखा जा रहा है। मानसून के तीन माह बीतने के बाद तिघरा बांध में पहली बार एक दिन में सवा फीट यानी कि एक माह के लिए पानी बढ़ गया है। रविवार को तिघरा बांध का जलस्तर 733.20 फीट पर पहुंच गया। अभी बांध पांच फीट और खाली है। नगर निगम ने तिघरा बांध में एक हजार एमसीएफटी पानी की जरूरत बताई है, इसलिए इसे भरने के लिए पेहसारी से नहर द्वारा पानी शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में पानी की मांग के हिसाब से तिघरा बांध में 10 माह का पानी है, साथ ही पेहसारी से आने वाली पानी को देखें तो 15 माह का पानी तिघरा बांध में आ जाएगा।

कैसे बढ़ता है तिघरा बांध का जलस्तर

-मोहना व घाटीगांव क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर तिघरा बांध के जलस्तर में बढोत्तरी होती है।

कब से शुरू हो सकती है प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति

-732.50 फीट पानी से शहरवासियों की 10 माह की प्यास बुझाई जा सकती है।

-735 फीट जलस्तर होने पर साल भर शहर में पेयजल आपूर्ति आसानी से हो सकती है।

-738 फीट जलस्तर होने पर तिघरा बांध से 18 माह तक शहर की प्यास बुझाई जा सकती है।

-738 फीट पर जलस्तर पहुंचते ही गेट खोल दिए जाते हैं। 

Tags:    

Similar News