SwadeshSwadesh

ग्वालियर : मीडिया के सवालों से बचकर निकलीं स्वरा भास्कर

Update: 2020-03-06 13:35 GMT

ग्वालियर। अपने बयानों एवं एक वर्ग विशेष के लिए भाषणों को लेकर चर्चित फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में बतौर अतिथि आई थीं। कार्यक्रम में उनके आगमन से पहले कुछ लोगों ने उनके स्वागत में लगाये गये पोस्टर्स पर एंटी नेशनलिस्ट लिख दिया था। कार्यक्रम में उन्होंने चर्चा करते हुए कहा की लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए यह सब करते हैं।इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।


Full View

उन्होंने कहा की देश में एक अलग तरह की मानसिकता का दौर चल रहा हैं,जिसमें कई ऐसे नए शब्दों की उतपत्ति हो गई हैं।उन्होंने बताया की पुलिस ने मेरे खिलाफ कानपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य आरोप लगाते हुए कहा की दिल्ली में हिंदू और मुस्लिमों को को देख देखकर सिर्फ मुस्लिमों की पिटाई की जा रही है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब मीडिया ने स्वरा भास्कर से हलाला, बुरका, सहित अन्य विषयों पर सवाल पूछे तो वह सवालों से बचकर कार में बैठकर निकल गई।  

 

Tags:    

Similar News