SwadeshSwadesh

गेट खुलने के अगले ही दिन रविवार का मजा लेने तिघरा पहुंचे शहरवासी

Update: 2018-09-02 13:47 GMT

ग्वालियर / स्वदेश वेब डेस्क। पांच साल बाद शनिवार को तिघरा डैम के गेट खुलने के बाद आज रविवार छुट्टी का दिन ज्यादातर लोगों ने तिघरा पर ही बिताया। शहर के लोग सुबह होते ही पिकनिक मनाने तिघरा की तरफ निकल पड़े। परिवार के साथ लोगों ने छुट्टी के दिन का आनंद उठाया । युवा वर्ग भी दोस्तों के साथ तिघरा पर मस्ती करता दिखाई दिया। ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित तिघरा डैम के लबालब भरे होने की तस्वीर लेते हुए सैलानी सेल्फी भी लेते हुए नजर आए। पिछले 5 वर्षों के बाद ये डैम लबालब हुआ है। 738 फीट पर जलस्तर पहुँचने के बाद शनिवार रात 9 बजे तीन गेट 6 - 6 इंच खोले गये थे और 10000 क्यूसेक पानी निकालने के बाद बंद कर दिए गये । 2013 में इसके गेट खोले गए थे। लोगों की भीड़ के चलते तिघरा पर मेले जैसा माहौल था।

पिछले 10 सालों में कब - कब खुले तिघरा के गेट... एक नजर 

* 2008 में 4 बार गेट खोले गए।

* 2010 सिर्फ 1 बार ।

* 2011 में 6 बार गेट खोले गए।

* 2012 में 14 बार गेट खोले गए।

* 2013 में 4 बार गेट खोले गए।

Similar News