SwadeshSwadesh

श्री श्रीधर पराड़कर मॉरीशस में विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित

Update: 2018-08-20 11:23 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। देश के प्रख्यात साहित्यकार अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री श्रीधर पराडकर जी के समाज के प्रति समर्पण, साहित्यिक लेखन और हिंदी के प्रचार प्रसार में योगदान को देखते हुए विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री पराड़कर को ये सम्मान पोर्ट लुइस, मॉरीशस में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति, भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि श्री पराड़कर लेखन के अतिरिक्त अनुवाद और संपादन कार्य से भी जुड़े हैं। श्री पराड़कर को कई सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं ने भी सम्मानित किया है। श्री पराड़कर देशांतर, अंडमान हॉफलॉग यात्रावृत, साहित्य संवर्धन यात्रा 4 के संपादक और अनेक पुस्तकों के अनुवादक रहे हैं।  

Similar News