ग्वालियर : रक्तकोष में 500 यूनिट रक्त खराब होने के मामले की जांच करेगी समिति
ग्वालियर, न.सं.। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय में बने रक्तकोष में 500 यूनिट रक्त खराब होने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने जांच समिति गठित कर दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके पास रक्त खराब होने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसलिए जांच करवाई जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
माधौगंज निवासी शिकायतकर्ता ने अस्पताल प्रबंधन को शिकायत करते हुए कहा है कि जयारोग्य चिकित्सालय में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से कई को रक्त की आवश्यकता भी पड़ती है। इसलिए कई लोग जरूरतमंदों को सयम पर रक्त उपलब्ध हो सके। इसके लिए रक्तदान भी करते हैं। लेकिन रक्तकोष के प्रभारी डॉ. अरुण जैन एवं सिस्टम इंचार्ज मालती जाट की लापरवाही से 400 से 500 यूनिट रक्त खराब हो गया है। इसलिए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.एस. धाकड़ का कहना है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। इसलिए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। समिति ने मंगलवार को रक्तकोष का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जाएगी।