SwadeshSwadesh

जीत के प्रमाण पत्र के लिए प्रवीण पाठक को करना पड़ा रात 3 बजे तक इंतजार

Update: 2018-12-12 20:16 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर दक्षिण से जीत-हार को लेकर कशमकश का दौर वैसे तो मंगलवार को रात 11 बजे खत्म हो गया था। लेकिन भाजपा के नारायण सिंह कुशवाहा द्वारा पुर्न मतगणना कराने के कारण एक से डेढ़-घंटा पुनः मतगणना में लग गया। इसके बाद परिणाम सामने था, लेकिन फिर भी मतों में अंतर दिख रहा था। पहले कहा गया कि वे 700 से 800 मतों से जीत गए हैं।फिर आंकड़ा आया कि वह 127 से जीत रहे हैं।फिर कहा गया कि वे 121 से जीत रहे हैं। जीत के प्रमाण पत्र के लिए देर रात तक प्रवीण पाठक MLB कॉलेज के मतगणना केंद्र पर इधर से उधर घूमते रहे। इस बीच वे बधाइयां ले रहे थे, लेकिन दिल की धड़कन तेज थीं, क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने कक्ष से बाहर नहीं आ रहे थे।कहा जा रहा था कि वे सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं, लेकिन सर्टिफिकेट बनने और हस्ताक्षर करने में रात के 3 बज गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा उदघोषणा मंच पर आए और वहां से जब ग्वालियर दक्षिण का परिणाम घोषित किया गया तो उसमें प्रवीण पाठक को 131 मतों से जीता हुआ घोषित किया गया। इस प्रक्रिया में रात के 3:15 बज गए।

Similar News