SwadeshSwadesh

जयारोग्य की व्यवस्थाएं हों दुरुस्त बर्दाश्त नहीं होगी लेतलाली

Update: 2019-03-13 08:57 GMT

ग्वालियर, न.सं.

जयारोग्य चिकित्सालय में मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को लेकर सम्भाग आयुक्त बी.एम. शर्मा ने गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. भरत जैन एवं जयारोग्य अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा को अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने कहा है कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखे तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करे। अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में स्ट्रेचर उपलब्ध रहें। मरीजों को लाने-लेजाने के लिए आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कर्मचारियों की कमी हो तो आउट सोर्स से अतिरिक्त कर्मचारी रखे जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में दवाएं उपलब्ध रहें। साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया जाए कि अस्पताल में उपलब्ध दवाईयां ही लिखें। मरीजों को बाजार से दवा लाने की स्थिति नहीं होनी चाहिए। बाहर से दवा लिखे जाने पर संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी चिकित्सक जो मेडिकल ऑफीसर के रूप में नियुक्त है अथवा जिनका वेतन मेडिकल ऑफीसर के पद के विरूद्ध आहरित हो रहा है, उनकी ड्यूटी कैज्युअल्टी/ट्रॉमा सेंटर में लगाई जाए। आदेशों की अवहेलना करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिष्ठाता एवं अधीक्षक को निर्देशित किया है कि दिए गए निर्देशों का पालन-प्रतिवेदन 15 दिन के बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजा जाना सुनिश्चित करें। 

Similar News