SwadeshSwadesh

रुस्तमजी प्रौद्योगिकी संस्थान में स्थापित होगी इनोवेशन लैब

Update: 2019-03-13 08:57 GMT

ग्वालियर, न.सं.

सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित रुस्तमजी प्रोद्यौगिक संस्थान में दो दिवसीय एचआर कॉन्क्लेब का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। यह कार्यक्रम न्याू वल्र्ड ऑफ वर्क की रूपरेख के अधीन हुआ। जिसका उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री की आवश्यकतओं के अनुसार तैयार करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति कमलकांत द्विवेदी, निदेशक पीके दुबे, महानिरीक्षक रामअवतार, कमाडेंट महावीर प्रसाद एवं डॉ. अरविंद कुमार प्राचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में आरजेआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर सुहेल अहमद खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एलजी इंडिया की उप महाप्रबंधक नीता लिंज, हीरोमोटो कोर्प की सीनियर एचआर अमृत भसीन सहित 20 कंपनियों के एचआर उपस्थित थे। एलजी इंडिया ने रुस्तमजी प्रोद्यौगिक संस्थान में इनोवेशन लैब स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया। कार्यक्रम में महानिरीक्षक पीके दुबे ने कहा कि इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन को ओर अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके द्विवेदी ने बताया कि हमारा देश नवाचार के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है। इस क्षेत्र में नए प्रयास किए जा रहे हैं। 

Similar News