SwadeshSwadesh

परिवहन विभाग ने वसूला 134 करोड़ का राजस्व

Update: 2019-03-12 18:29 GMT

ग्वालियर, न.सं.

परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्वालियर जिले को वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु 165.15 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया था। परिवहन विभाग द्वारा अब तक 134.42 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

परिवहन विभाग सरकार के लिए राजस्व इकट्ठा करने के लिए एक महत्वपूर्ण विभाग है। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष परिवहन विभाग को राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया जाता है जिसे विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्रवाई कर पूरा किया जाता है। इसी क्रम में विभाग को 165.15 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे 134.42 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। विभाग द्वारा 31 मार्च 2019 तक 31 करोड़ का राजस्व और इकट्ठा करना है। विभाग द्वारा इस राजस्व को इकट्ठा तेजी से कार्य भी किया जा रहा है।

क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर हुई कार्रवाई

परिवहन अधिकारी अजीत बाथम द्वारा मंगलवार को बेहरापुल पर चलने वाली बसों पर जांच की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कई बसें ऐसे पाईं गईं जो ओवरलोड थी, कुछ एक की नम्बर प्लेट साफ नहीं थी। इस दौरान 17 बसों पर कार्रवाई करते हुए 33 हजार रुपए का समझौता शुक्ल वसूला गया।

इनका कहना है

''31 मार्च तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। राजस्व इकट्ठा करने के लिए विभाग के कर्मचारी कार्रवाई कर रहे हैं।''

-एम.पी. सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

Similar News