SwadeshSwadesh

प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन कल

Update: 2019-03-07 19:07 GMT

आंदोलन की अगुवाई राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय करेंगे

ग्वालियर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के काबिज हो जाने के बाद उसके द्वारा जनविरोधी नीति अपनाई जा रही है,जिससे आमजन कतई प्रसन्न नही है।इसे लेकर 9 मार्च को प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। जिसके तहत ग्वालियर में भी प्रदर्शन चक्का जाम आदि होंगे।इसकी अगुवाई भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। इस सिलसिले में भाजपा महानगर की एक बैठक का आयोजन मुरैना सांसद अनूप मिश्रा की मौजूदगी में मोदी हाउस में किया गया।

इस अवसर पर मंच पर लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, जय सिंह कुशवाहा, राकेश जादौन, कमल मखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, राकेश गुप्ता, बृजेंद्र सिंह जादौन आदि उपस्थित थे।

श्री मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किए हुए कामों को अपना बताकर लोकार्पण या भूमि पूजन का कार्य कर रही है, जिसको नीतिगत सही नहीं कहा जा सकता।मैं आपको एक बिल्कुल ताजा उदाहरण बताता हूं शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय शुरू हुआ। मैंने अखबार में पढ़ा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैंने विकास की गति को दो महीने बढ़ाते हुए आज उस कॉलेज का लोकार्पण किया हैं,यह कांग्रेस सरकार ने दो महीने में कौन सा आविष्कार कर दिया? यदि दो महीने में कॉलेज बनने लग जाए तो देश में आज कई मेडिकल कॉलेज होते। श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 9 तारीख को हर जिले में चक्का जाम, प्रदर्शन, ज्ञापन है। इस अवसर पर प्रमोद खंडेलवाल, विनोद शर्मा, विनती शर्मा, गीता बडौरी, रामनिवास तोमर, रामप्रकाश परमार, रमेश सेन, जयंत शर्मा, वीनू सक्सैना, तिलकराज बेरी, सुभाष शर्मा, राकेश शर्मा, विहवल सेंगर, नूतन श्रीवास्तव, विवेक प्रताप चैहान, सीपी मिश्रा, प्रतीक तिवारी, अंशुल श्रीवास्तव, बलराम बघेल, परवेज खान, खुशबू गुप्ता, मनीष दीक्षित, अभिनंदन त्यागी, मनीष मांझी, पुरुषोत्तम तमोटिया, हरीश यादव, निर्दोष शर्मा, संजीव वोहरे, चेतन मंडलोई, विनोद अष्टैया, चेतन सोनी, त्रिलोक शर्मा, यश शर्मा, जसवंत सिंह गुर्जर सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

संभाग भर में बड़े नेता करेंगे अगुवाई

प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत ग्वालियर चंबल संभाग में बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा दतिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा मुरैना, मुरैना के महापौर अशोक अर्गल भिण्ड, पूर्व मंत्री मायासिंह श्योपुर, पूर्व मंत्री एवं विधायक यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया गुना और जयसिंह कुशवाह अशोक नगर में इस आंदोलन की अगुवाई करेंगे।

Similar News