SwadeshSwadesh

परीक्षा केन्द्रों को लेकर संकट

Update: 2019-03-06 05:28 GMT

ग्वालियर, न.सं.

जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 15 मार्च से शुरू होने वाली बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएएसी (होम साइंस) की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को जीवाजी विवि के प्ररीक्षा नियंत्रक ने अधिकारियों व अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली, जिसमें बताया गया कि बानमौर हायर सेकेण्ड्री महाविद्यालय में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इस कारण बानमौर के अशासकीय महाविद्यालयों की परीक्षाएं होना संभव नहीं हैं। इसी तरह मुरैना के ऋषि गालव महाविद्यालय और के.एस. महाविद्यालय में भी हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए यहां भी परीक्षा होना संभव नहीं है। इस कारण अब विवि के लिए संकट बना है कि मुरैना और बानमौर के महाविद्यालयोंं की परीक्षाएं कहां कराई जाएं? बैठक में चर्चा के बाद तय हुआ कि अब बानमौर और मुरैना के लिए अन्य महाविद्यालयों को केन्द्र बनाया जाए। इसके लिए महाविद्यालयों की सिटिंग व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की संख्या का डेटा तैयार कर लिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव ने प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि अग्रणी महाविद्यालयों में ऑब्र्जवर की नियुक्ति की जाए, साथ ही इंटरनल लाइंग स्क्वायड गठित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, वहां वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 

Similar News