मतदान परिसर में लागू रहेगी आचार संहिता

Update: 2019-03-03 06:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.

श्री सनातन धर्म मण्डल ग्वालियर की कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन तीन मार्च रविवार को होगा। यह निर्वाचन आगामी तीन वर्षों के लिए होगा। मतदान के समय मंदिर परिसर में आचार संहिता लागू रहेगी। चुनाव में दो ग्रुप आमने-सामने हैं जिन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर भोज देकर न सिर्फ अपनी ताकत झौंकी, बल्कि मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।

शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दूदावत ने बताया कि मतदान तीन मार्च रविवार को प्रात: दस से सायंकाल चार बजे तक होगा। शाम 5.30 बजे के बाद मतों की गणना कम्प्यूटर के माध्यम से की जाएगी। श्री दूदावत ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर स्कूल के सामने वाले गेट से मतदाता मंदिर परिसर में प्रवेश करके कथा स्थल पर टेबिल क्रमांक एक पर आएंगे। इसके बाद सभागृह में प्रवेश कर टेबिल क्रमांक दो पर मतदाता सूची में अपने नाम के आगे हस्ताक्षर कर मतपत्र प्राप्त करेंगे। सभागृह में उपस्थित निर्वाचक मण्डल के सदस्य के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र में रखी सील से अपनी पसंद के प्रत्याशियों के नाम के आगे सील लगाकर मतदान करेंगे। इस निर्वाचन में 430 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। श्री दूदावत ने बताया कि यह मतदान 11 पदाधिकारियों एवं 13 कार्यकारिणी पदों के लिए होगा। मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे सभी लोग मतदान की प्रक्रिया को देख सकेंगे। मतदान के लिए मतदाता को अपना पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। पत्रकार वार्ता में निर्वाचक मण्डल के लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, हरीबाबू गोयल, सतीश गोयल, जगदीश गुप्ता, राजू गुप्ता एवं नीरज जैन आदि उपस्थित थे। 

Similar News