SwadeshSwadesh

एक मार्च से पहले शुरू होगा पड़ाव आरओबी पर एक ओर का यातायात

Update: 2019-02-23 01:56 GMT

ग्वालियर, न.सं.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता दो मार्च के बाद कभी भी लग सकती है, जिसके चलते अब पड़ाव आरओबी पर एक मार्च से पहले एक तरफ का यातायात शुरू किया जा सकता है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। बीते रोज झांसी मंडल के डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बताया था कि पड़ाव आरओबी पुल पर एक तरफ का काम पूरा हो चुका है। इस पर यह तय किया गया है कि पड़ाव आरओबी पुल पर एक तरफ का यातायात एक मार्च या उससे पहले शुरू किया जा सकता है। वहीं डीआरएम ने यह भी बताया कि पुल के दूसरे हिस्से का काम भी तेजी से चल रहा है, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते अभी पुल में पांच दिन बाद ही आरसीसी का काम शुरू किया जाएगा। ज्ञात रहे कि नॉर्मल ब्रिज सीधा बनता है, जबकि यह यूनिक डिजाइन में तैयार हो रहा है। ग्वालियर में ऐसे चार आरओबी तैयार हो रहे हैं। अभी वर्तमान में सुबह के समय पड़ाव पुल पर यातायात का दबाव बढऩे पर जाम लग जाता है। इस नए आरओबी के बनने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

दूसरा पुल 31 मार्च तक होगा शुरू

रेलवे अधिकारियों की मानें तो पड़ाव आरओबी पुल के दूसरे हिस्से का काम 25 मार्च तक ही पूरा हो पाएगा। ऐसे में दूसरे हिस्से को रेलवे अधिकारी 31 मार्च तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर में अन्य पुलों का काम भी तेजी से किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में इन पुलों पर 50 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है, जिसके चलते आचार संहिता से पहले अन्य पुल शुरू नहीं हो पाएंगे। 

Similar News