SwadeshSwadesh

ककैटो से तिघरा पहुंचा पानी जलस्तर हुआ 733.5

Update: 2019-02-08 20:13 GMT

ग्वालियर, न.सं.

ककैटो बांध से तिघरा बांध के लिए छोड़ा गया 300 क्यूसिक पानी शुक्रवार शाम को तिघरा में आना शुरू हो गया है। उधर अपर ककैटो से ककैटो बांध में पानी छोडऩे के बाद वहां के गेट बंद कर दिए गए हैं। अंचल में हुई बारिश के कारण नहर के रास्ते आ रहे पानी का नुकसान कम होने की संभावना है। याद रहे कि नगर निगम ने 15 फरवरी से शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कारण जल संसाधन विभाग ने तिघरा में पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को तिघरा का जल स्तर 733.50 बताया गया है।

उधर अप्रैल माह के बाद गर्मी तेज होते ही तिघरा का जल स्तर तेजी से घटने लगेगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि करीब 1700 एमसीएफटी पानी 70 दिनों में तिघरा पहुंचेगा। इससे तिघरा का जल स्तर बढ़ेगा नहीं और न ही घटेगा।  

Similar News