SwadeshSwadesh

फर्जी ऋण निकालने वाला शाखा प्रबंधक पकड़ा

Update: 2019-02-08 19:20 GMT

सवा छह करोड़ का हुआ था घोटाला

ग्वालियर, न.सं.

किसानों के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने वालों की धरपकड़ के लिए टीम गठित होते ही चीनौर सहकारी समिति के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

चीनौर थाना क्षेत्र स्थित कृषि प्राथमिक सहकारी संस्था चीनौर से वर्ष 2007 से लेकर 2011 तक गरीब किसानों के नाम पर सवा छह करोड़ का ऋण बांटा गया था। इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद उस समय के शाखा प्रबंधक सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अभी हाल ही में एसआईटी का गठन किया था। पुलिस ने फरार आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारिका प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ऋण घोटाले में आरोपी सुरेश शर्मा सहित एक अन्य शाखा प्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज है। पुलिस उनकी भी तलाश में उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। द्वारिका प्रसाद शर्मा ने उस समय किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर करोड़ों रुपए का ऋण सहकारी समिति से निकाल लिया था, लेकिन ऋण को ऋणदाताओं ने जमा नहीं कराया था। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कई किसान तो ऐसे हैं, जिन्होंने ऋण लिया ही नहीं था, जबकि उनके नाम सूची में हैं। फर्जीवाड़ा करने वालों ने उनके दस्तावेज लगाकर ऋण निकाल लिया था।

Similar News