SwadeshSwadesh

नगर निगम में फेरबदल,जुगाड़ वालों को बनाया भवन अधिकारी, अतिबल पर मेहरबानी

सत्ताधारी दल के जुगाड़ वाले अधिकारियों पर कृपा दृष्टि शुरू, मलाईदार पद सौंपें

Update: 2018-12-13 07:43 GMT

ग्वालियर। प्रदेश में सरकार बदलते ही नगर निगम में भी फेरबदल शुरू हो गया है। निगमायुक्त ने अपने हाथ पैर बचाने के लिए अब सत्ताधारी दल के जुगाड़ वाले अधिकारियों पर अपनी कृपा दृष्टि करना शुरू कर दी है। ऐसे अधिकारियों को भवन अधिकारी जैसे मलाईदार पदों पर पहुंचा  दिया है। बुधवार को निगमायुक्त ने सत्ता में हुए उठा-पटक का मौसम देखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है, जिसमें सांठ-गांठ वाले अधिकारियों को उनकी मंशा के अनुसार कमाई वाले पदों पर पहुंचा दिया है। वहीं जुगाड़ वाले अधिकारी अब लूपलाइन में आ गए हैं। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन नगर निवेशक को मुख्य समन्वयक अधिकारी ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र एवं सुशील कटारे सहायक यंत्री को उपायुक्त सह प्रशासनिक अधिकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दायित्व से मुक्त कर दिया है। निगमायुक्त श्री शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार अतिबल सिंह यादव कार्यपालन यंत्री को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ उपायुक्त सह प्रशासनिक अधिकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का दायित्व सौपा गया है। वहीं जनकार्य विभाग अंतर्गत प्रकरणों में तकनीकी स्वीकृति एवं भुगतान अनुशंसा किए जाने के लिए गठित तकनीकी समिति में से ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन के स्थान पर सुशील कटारे को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाकर दायित्व सौंपा गया है।

नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से नगर निगम ग्वालियर में क्लस्टरवार भवन अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसके तहत ग्वालियर विधानसभा में क्लस्टर क्रमांक-1 के भवन अधिकारी राकेश कश्यप एवं क्लस्टर क्रमांक-2 के भवन अधिकारी प्रदीप वर्मा, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत क्लस्टर क्रमांक-3 के भवन अधिकारी पवन शर्मा एवं क्लस्टर क्रमंाक-4 के भवन अधिकारी वीरेन्द्र शाक्य होंगे। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत क्लस्टर क्रमांक-5 के भवन अधिकारी सतेन्द्र यादव एवं क्लस्टर क्रमांक-6 के भवन अधिकारी प्रदीप जादौन होंगे। इसी के साथ ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में क्लस्टर क्रमांक-7 के भवन अधिकारी राजीव सोनी एवं क्लस्टर क्रमांक-8 के भवन अधिकारी वेदप्रकाश निरंजन रहेंगे।

निगमायुक्त श्री शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार महेन्द्र अग्रवाल प्र. सहायक यंत्री व भवन अधिकारी एवं संजीव झा उपयंत्री कॉलोनी सेल में लायसेंस प्रकरण, आर्किटेक्ट लायसेंस प्रकरण, कॉलोनी विकास अनुज्ञा प्रकरण, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की समस्त प्रक्रिया हेतु प्रकरणों का परीक्षण कर विधिवत रिपोर्ट नगर निवेशक के माध्यम से समक्ष प्राधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। अवैध कॉलोनियों से वैध की गई संबंधित कॉलोनियों के प्रकरण की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारियों के माध्यम से मुख्यालय कॉलोनी सेल में प्रस्तुत करेंगे। वहीं सुरेश अहिरवार सहायक यंत्री, भवन अधिकारी, पेचवर्क एवं ट्रेफिक सेल, पी.आई.यू. में मानपुर द्वितीय में सहायक यंत्री एवं क्षेत्र क्रमांक 11, 12, 13 एवं 14 के क्लस्टर अधिकारी रहेंगे। हसीन अख्तर उपयंत्री को सहायक नगर निवेशक के दायित्व से मुक्त किया गया है।

Similar News