SwadeshSwadesh

ग्वालियर : कोरोना से बचाव के लिए जीवाजी विवि के स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ दवा वितरण

Update: 2020-03-05 07:14 GMT

ग्वालियर, न.सं.। यदि आपको जुकाम, खांसी, गले में खरास और सांस लेने में बार-बार समस्या आती है तो आपको तुरंत चिकित्सवक की सलाह की जरूरत है, क्योंकि इसी तरह के लक्षण करॉना वायरस से होने वाली बीमारी के भी हैं। इससे बचने के लिए जागरुकता सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा हाइजेनिक रहने की कोशिश करें। यह बात याद रखें कि बचाव ही उपाय है, क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है, इसलिए जिन लोगों को जुकाम- खांसी है, उनसे दूरी बनाकर रखें। आपको जागरूक रहने की जरूरत है। यह बात सोफिया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से आए डॉ. राजीव कुमार चौधरी ने कही। वह जीवाजी विवि के स्वास्थ्य केन्द्र पर करॉना जागरुकता कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकतर बीमारियां शरीर के इम्युनिटी सिस्टम के कमजोर होने से होती हैं, इसे स्ट्रांग रखें। इस दौरान करॉना वायरस से बचाव के लिए विवि के छात्रों, कर्मियों सहित 500 लोगों को होम्योपैथिक दवा भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. शिल्पी बैस, समन्वयक प्रो. जी.बी.के.एस. प्रसाद, सलाहकार डॉ. के.के. सिजोरिया आदि उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News