SwadeshSwadesh

अब यात्रियों को कुली कहेंगे स्वागत है ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर

Update: 2019-12-29 22:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। कुलियों का यात्रियों के प्रति व्यवहार सुधारने की योजना पर रेलवे ने अमल करना शुरू कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे ने इसके लिए ग्वालियर, झांसी, आगरा, कानपुर रेलवे स्टेशनों को चुना है। कुली ट्रेन से उतरने या स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे के लिए आए यात्रियों को संबंधित स्टेशनों का नाम लेकर स्वागत करेगा। इससे रेलवे के प्रति यात्रियों में अच्छा संदेश जाएगा। कुलियों द्वारा यात्रियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं रखने, अधिक किराया वसूलने की रही शिकायतों के बाद रेलवे ने यह कदम उठाने जा रहा है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस मामले को रेलवे ने पहले ही आदेशी जारी कर दिए थे। अब बस कार्यशालाओं में कुलियों को यात्रियों के साथ सौम्य ढंग से पेश आने अपनी सेवाओं और दरो का उचित ब्यौरा देने के अलावा सुरक्षित और बेहतर सेवाएं देने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि सेवा देते समय यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा को महत्व दिया जाना क्यों आवश्यक है।

अवकाश शुरू होते ही उमड़ी नववर्ष की भीड़

शीतकालीन अवकाश व नए वर्ष को लेकर भोपाल- दिल्ली, दिल्ली-जम्मू रेलमार्ग की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगी है। नए वर्ष पर मौज-मस्ती करने को सभी बेकरार है। इसका असर ट्रेनों में बीते दो दिनों से देखा जा सकता है। दिल्ली, व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में पांच जनवरी तक सीट की कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार व दोस्तों के साथ 1 जनवरी मनाने या छुट्टियां बिताने को इधर-उधर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में आरक्षण मिल पाना संभव नहीं है। बाहर जाने वाले यात्री अब तत्काल टिकट व प्रीमियम ट्रेन पर नजर लगाए हुए हैं। नया वर्ष मनाने वाले यात्रियों से सभी ट्रेनों की सीट फुल हो गई हैं। कुछ ट्रेनों में 50 से कम वेटिंग है तो उसमें लोग टिकट ले रहे हैं। मुंबई, गोवा व जम्मूतवी की ओर जाने वाले यात्री तत्काल टिकट या प्रीमियम ट्रेन पर उम्मीद लगाए हुए हैं। बॉक्स ये है लोगों के घूमने की पसंद निजी स्कूलों ने छुट्टी का अलग-अलग समय निर्धारित किया है। साथ ही जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 1 जनवरी तक अवकाश घोघित कर दिया है। रविवार को अधिकत्तर लोग मुंबई, गोवा की यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जा पहुंचे। अधिकांश निजी स्कूलोंं में छुट्टियां नववर्ष के पहले दिन तक चलेंगी।

Tags:    

Similar News