SwadeshSwadesh

कोरोना : ग्वालियर में मरीजों के बढ़ने पर इन 39 क्षेत्रों में चिन्हित होंगे 3-4 मकान, बनाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर

Update: 2020-03-30 07:22 GMT
ग्वालियर पुलिस का विशेष दस्ता

ग्वालियर।  देश भर में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी क्षेत्रीय स्तर पर इसके प्रसार को रोकने के लिए कार्य कर रहा है। प्रदेश में भी जिन शहरों में कोरोना संक्रमित मिले है वहां इस पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।  ग्वालियर में भी अब तक 2 मरीज सामने आ चुके जिसमें 1 बीएसएफ से है।  वही एक अन्य अभिषेक के ठीक हो गया है।  

शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला स्तर पर 39 क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी क्षेत्रों में 3 से 4 मकानों को आइसोलेशन सेंटर बनाया जायेगा और जरूरत पड़ने पर गरीब व बेसहारा लोगो के ठहरने की व्यवस्था की सुनिश्चित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तयारी शुरू कर दी है। सभी क्षेत्रो में इंसिडेंट कमांड ऑफिसरों की नियुक्ति की गई है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकार दिए हैं। साथ ही धर्मशाला, लॉज, मैरिज गार्डन, कम्युनिटी हॉल आदि के संचालकों को सूचना दी है कि साफ-सफाई, पानी, लाइट आदि की व्यवस्था कर तैयार रहने को कहा है। 




 




 


 



Tags:    

Similar News