SwadeshSwadesh

लोगों को मिलेगी देश की नागरिकता, सिर उठाकर जी सकेंगे : शेजवलकर

Update: 2019-12-24 23:00 GMT

ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने और जनता तक कानून की वास्तविकता पहुंचाने के लिए सांसद विवेक शेजवलकर ने मंगलवार को सिंधी समाज के लोगों के बीच पहुंचकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उनसे चर्चा की। वह 50-60 ऐसे लोगों से मिले, जो बंटवारे के समय पाकिस्तान में रह रहे थे, लेकिन पाकिस्तान में मिलने वाली यातनाओं से तंग आकर वापस भारत में ग्वालियर आ बसे, लेकिन यहां भी उन्हें नागरिकता नहीं मिली और न ही वे किसी सरकारी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं और न ही उन्हें कहीं सरकारी योजना का लाभ मिलता था। यहां तक कि वे अपने नाम से मकान भी नहीं खरीद पाए। हर दो साल में उन्हें पाकिस्तानी दूतावास जाकर अपना वीजा आगे बढ़वाना पड़ता है। इन लोगों से चर्चा करते हुए सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए कानून से उन्हें अब भारत की नागरिकता मिलेगी और उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का मौका मिलेगा। आप लोग भी भारतीय होने का गर्व महसूस कर पाएंगे और सिर उठाकर भारत में जी सकेंगे। नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। जबकि कांग्रेस इस बात को गलत तरीके से पेश कर रही है। इस दौरान लोगों ने उन्हें अपने-अपने दस्तावेज भी सौंपे, साथ ही सांसद से कानून के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान पार्षद खेमचन्द गुरवानी एवं भाजपा के महामंत्री कमल माखीजानी विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन राजेश वादवानी ने एवं आभार आशीष लालवानी ने व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News