SwadeshSwadesh

यात्रियों के लिए मुसीबत भरे होंगे 18 दिन, बरौनी के यात्रियों ने टिकट कराएं रद्द

Update: 2018-08-03 08:09 GMT

ग्वालियर। झांसी कानपुर सेक्शन के रेल यात्रियों के अगले 18 दिन मुश्किलों भरे होने वाले हैं। यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पैंसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनों के समय में भी बढ़ोतरी की गई है। झांसी-कानपुर रेलवे सेक्शन के झांसी से पारीछा के बीच दोहरीकरण से संबंधित इंटरलांकिंग के चलते ट्रैफिक व पावर ब्लाक लिया गया है। झांसी लखनऊ व झांसी कानपुर पैसेंजर (अप व डाउन) दो से 19 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। सप्ताह में चार दिन चलने वाली पनवेल गोरखपुर 15066 को 10 से 18 तक परिवर्तित मार्ग झांसी, आगरा, टूंडला कानपुर मार्ग से चलाया जाएगा। पुणे गोरखपुर 15030 को भी इसी मार्ग से चलाया जाएगा। एलटीटी लखनऊ 12107 व 11079-11080 को नौ से 18 तक इसी मार्ग से चलाया जाएगा। पुणे लखनऊ भी 19 अगस्त तक आगरा, टूंडला मार्ग से निकलेगी। जनसाधारण एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी छपरा मेल, उद्योगनगरी एक्सप्रेस को ग्वालियर, इटावा, भिंड कानपुर मार्ग से सात अगस्त से 19 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अलावा झांसी कोलकाता एक्सप्रेस भी छिवकी मानिकपुर मार्ग से निकाली जाएगी। लखनऊ-चेन्नई व कानपुर-बलसाड़ ट्रेन व राप्तीसागर ट्रेन को कुछ स्टेशनों पर रोककर लाइन मिलने पर चलाया जाएगा। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है। इंटरलाकिंग का काम दो से 19 अगस्त तक यानी 18 दिन चलेगा।

Similar News