SwadeshSwadesh

ग्वालियर व्यापार मेेला का शुभारंभ आज

Update: 2019-12-26 22:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला का शुभारंभ शुक्रवार 27 दिसम्बर को सायं 5.30 बजे मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के मंत्री आरिफ अकील, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, विधायकों में मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक, भारतसिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। मेला अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सचिव मजहर हाशमी संचालक मण्डल में किशन मुदग्ल, रामसुन्दर सिंह रामू, शील खत्री, नवीन परांडे, महबूब भाई चेनवाले एवं सुधीर मण्डेलिया ने सभी शहरवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

भिण्ड-मुरैना के ऑटोमोबाइल कारोबारियों को मिले प्लाट

अधिसूचना जारी होने के बाद भिण्ड-मुरैना के 12 ऑटोमोबाइल कारोबारियों को मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ने प्लाट आवंटित कर दिए हैं। इन सभी ऑटोमोबाइल कारोबारियों की 16284 रुपए की रसीद भी कट चुकी है। भिण्ड ऑटोमोबाइल कारोबारी विनोद शिवहरे ने बताया कि शुक्रवार को मेला का उद्घाटन होगा। इसके बाद शनिवार से प्लाट पर स्टॉल लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News