SwadeshSwadesh

GRMC : अधिष्ठाता पद के लिए गठित चयन समिति पर उठे सवाल

मामला गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय का

Update: 2019-12-27 23:45 GMT

 ग्वालियर, न.सं.। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता पद के लिए बनाई गई चयन समिति को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अधिष्ठाता पद के लिए आवेदन करने वाली रतलाम चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ डॉ. शशि गांधी ने सम्भाग आयुक्त एम.बी. ओझा द्वारा गठित की गई समिति पर सवाल खड़े करते हुए समिति में शामिल डॉ. ए.के. गोविल को हटाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने सम्भाग आयुक्त से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है, साथ ही प्रतिलीपी चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एवं संचालक को भी भेजी है। डॉ. शशि गांधी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. ए.के. गोविल की उम्र करीब 85 वर्ष हो चुकी है। जबकि मेडिकल कॉउसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार एवं मापदंड के अनुसार कोई भी चिकित्सा शिक्षक 70 वर्ष के बाद चिकित्सा शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय में नहीं दे सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अधिष्ठाता पद के लिए आवेदन करने वाले एक आवेदक के डॉ. गोविल से पिछले 40 वर्षों से पारिवारिक संबंध हैं, साथ ही उक्त आवेदक ने डॉ. गोविल के मार्ग दर्शन में ही एम.डी. एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। इसलिए डॉ. गोविल पारिवारिक संबंध वाले आवेदक का ही समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले वर्ष अधिष्ठाता चयन समिति में भी डॉ. ए.के. गोविल सदस्य थे, उस समय भी साक्षात्कार के समय डॉ. गोविल का व्यवाहर मेरे प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रतीत हो रहा था। डॉ. शशि गांधी ने यह भी कहा है कि डॉ. गोविल 24 वर्ष वूर्व अपने पद से सेवानिवृत हो चुके हैं, ऐसे में वह चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए नियमों से अनभिज्ञ हो सकते हैं एवं डॉ. गोविल चयन समिति के लिए पात्रता नहीं करते और उनके रहने से निष्पक्ष चयन प्रभावित होगा। इसलिए डॉ. गोविल को चयन समिति से हटाया जाए। ऐसे में अब सम्भाग आयुक्त एम.बी. ओझा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि डॉ. गोविल को किसके इशारों पर समिति में शामिल किया गया।

जल्द न्यायालय पहुंचेगा मामला

इधर अधिष्ठाता पद के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया का मामला जल्द ही न्यायालय पहुंचेगा। इसको लेकर महाविद्यालय के ही एक चिकित्सक ने न्यायालय में जल्द ही याचिका दायर करने की तैयारी कर ली है। अधिष्ठाता वाली खबर में जोडऩा है वर्जन मुझे अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, अगर ऐसा है तो जांच की जाएगी।

एम.बी. ओझा सम्भाग आयुक्त

Tags:    

Similar News